छोटी सी ड्रेस पहन घर से बाहर निकलीं Disha Patani... एक जगह थम रही लोगों की नजरें
दिशा पटानी (Disha Patani) का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर एक बार फिर वायरल हो रहा है. जिसमें दिशा पार्टी से बाहर निकलीं तो छोटी सी ड्रेस पहने आईं नजर. वहींं कभी ढकने लगीं बदन तो कभी छिपाया मुंह. फिर भी नहीं संभले कपड़े, हॉट लुक देख लोगों की नजरें एक जगह अटकी रहीं हैं...