16 साल की लड़की के लुक में नजर आईं Disha Patani! गले में बच्चों वाला गुलाबी पर्स टांगकर पहुंचीं एयरपोर्ट
दिशा पाटनी (Disha Patani) आजकल सिर्फ दो ही तरह के लुक में नजर आ रही हैं या तो वो बेहद हॉट हैं या फिर उन्होंने बेहद सिंपल/सादे कपड़े पहने हुए हैं... हाल ही में बच्चों वाले लुक में नजर आईं, जिसे देखकर फैंस ने बच्चा बता दिया..