उदास चेहरे के साथ गाड़ी में बैठी दिखीं Disha Patani, लोग बोले- कोई तो इनका दुख बांट लो
Jul 28, 2023, 10:00 AM IST
दिशा पाटनी(Disha Patani) का नया वीडियो सामने आया है. इसमें देखा साफ देखा जा सकता है कि वह गाड़ी में बेहद ही उदास चेहरे के साथ बैठी हुई हैं. उनको देखकर लोग बोले, 'कोई तो इनका दुख बांट लो.'