Elli AvrRam अतरंगी ड्रेस को लेकर हुईं थीं ट्रोल, लेकिन इस बार अपने लुक से ट्रोलर्स की करी बोलती बंद
Dec 03, 2022, 17:45 PM IST
Elli Avrram एक अवॉर्ड इवेंट पर रिवीलिंग और स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं. वहीं, कई लोगों को उनकी ये ड्रेस रास नहीं आई थी. लेकिन इस बार अपने लुक से ट्रोलर्स की करी बोलती बंद.