Sara Ali Khan ने एक बार फिर दिखाया अपना पागलपन, फॉलोअर्स बढ़ाने का निकाला गजब का उपाय
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सारा अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में वो फिर से ब्लॉगिंग (Sara Ali Khan blogging) करते नजर आ रही है. इनकी वीडियो काफी फनी होती है. इस वीडियो में भी वो पागलपन कर रही है. वीडियो के जरिए सारा ने इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स (Sara Ali Khan Instagram Followers) को कैसे बढ़ाए उसका उपाए बताते नजर आईं है...