दुनिया के Famous बैंड BTS पर भी चढ़ा `बेशर्म रंग` का खुमार, दिखाए ऐसे Dance मूव्स छोड़ दिया दीपिका को पीछे
BTS के गाने आए दिन खूब वायरल होते रहते हैं. लेकिन अब जो गाना रिलीज हुआ है वो थोड़ी अलग है. दरअसल किसी ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के गाने पर BTS का वीडियो लगा दिया है. आप भी देखिए ये गजब का कॉम्बिनेशन.