Farah Khan फिर भड़की पैपराजी पर... फोटो को लेकर लगा दी क्लास
हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,इस वीडियो में फराह पैपराजी की क्लास लगाती नजर आ रही हैं, जिसमें वह पैपराजी को बोलती नजर आ रही हैं की ऐसे ही कही भी फोटो मत लिया करों...