एक्ट्रेस की तस्वीर ले रही थी लड़की, अलाया ने खुश होकर की तारीफ, तभी बजा होरन और हो गया सब खराब
सैफ अली खान (sAIF ALI kHAN) की फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ (Alaya F) की फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है. इस वीडियो में वो एक फीमेल पैपराजी की तारीफ करती हुई नजर आती हैं.