फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन, जब जूही चावला ने पहली बार देखा शाहरुख को तो इसलिए आ गए चक्कर...
1992 में आई फिल्म राजू बन गया जेंटिलमैन में निर्माता ने जूही चावला को साइन किया था. हीरो की तलाश करते हुए पहले विवेक मुश्रान से बात हुई, जो 1991 में आई सौदागर के बाद मार्केट में हॉट बने हुए थे. परंतु पैसों पर मामला अटक गया. फिर आमिर खान को स्टोरी सुनाई गई, जो उन्हें पसंद तो आई परंतु शूटिंग शेड्यूल में डेट्स मैच नहीं हुई. तब फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री हुई. लेकिन जूही ने जब शाहरुख को पहली बार देखा तो... क्या हुआ, जानिए यहां.