मां के साथ बाहर निकलीं Shilpa Shetty का पैपराजी कर रहे थे पीछा, एक्ट्रेस ने सुनाते हुए कहा- `पता कैसे चलता है`
आकांक्षा Sun, 22 Jan 2023-12:51 pm,
शिल्पा शैट्टी (Shilpa Shetty) का उनकी मां के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह मां के साथ बाहर रोड पर नजर आ रही हैं तभी वहां पर पैपराजी पहुंच जाते है, शिल्पा पैपराजी को देख गुस्सा हो जाती हैं ओर कहती की तुम लोगों को पता कैसे चलता हैं, फिर वहां से चली जाती हैं वीडियो वायरल हो रहा हैं.