गदर 2 की सकीना ने Malaika Arora को हॉटनेस में दी सीधी टक्कर, ऑफ शॉल्डर ड्रेस में ढाया हुस्न का जबरदस्त कहर
गदर 2 की सकीना को हम जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं. लेकिन सकीना अक्का अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने तब से ही छोटी ड्रेस पहन कर अपने हुस्न से फैंस को बेकाबू कर दिया है. उनके जलवों के किस्से दूर-दूर से लोग बातें कर रहे हैं. आप भी देखिए सकीना के हुस्न के वार.