मॉल में शॉपिंग करने गई लड़की, बजा सपना चौधरी का गाना `तने आंख्या में बसा लूं मैं जले`; सब छोड़ किया गदर डांस
शॉपिंग को लेकर लड़कियां काफी उत्सुक रहती हैं. अब एक लड़की ने सपना चौधरी के गाने पर शॉपिंग छोड़ कर इतना बेहतरीन डांस किया कि देखकर झूमने लगे लोग. लड़की ने सपना चौधरी के फेमस गाने तने आंख्या मैं बसा लूं मैं जले पर एक से एक गजब के स्टेप्स कर लोगों को अपना दीवाना बना लिया.