ढोल की धुन पर Shehnaaz Gill के साथ गर्ल्स गैंग ने दिया साथ, नगाड़े पर खूब झूमी एक्ट्रेस
हाल ही में आने वाली मूवी Thank You for Coming के स्क्रीनिंग पार्टी (Screening Party) में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ-साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और उनकी गर्ल्स गैंग (Girls Gang) ने भी ढोल की धुन पर दिया कमाल का साथ, नगाड़े पर खूब झूमी एक्ट्रेस. स्क्रीनिंग पार्टी में सभी ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन सभी की एक्टिंग के लोग दीवाने है..