गोरी नागोरी पर चढ़ा `Oo Antava Oo Oo Antava` का फीवर, देसी अंदाज में सपना चौधरी को भी छोड़ गईं पीछे
राजस्थान की फेमस डांसर गोरी नागोरी के डांस का जादू सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में चलता है. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने 'Oo Antava Oo Oo Antava' पर गजब का डांस किsया है. देसी अंदाज में तो उन्होंने हरियाणवी स्टार डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary) को भी पीछे छोड़ दिया. देखें वीडियो.