Hardik Pandya की पत्नी Natasha ने जिम लुक में दिए ऐसा पोज, कातिलाना वाॅक देख घायल हुए फैंस
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) की पत्नी नताशा स्टैनकोविक(Natasa Stankovic) हाल ही में जिम के बाहर स्पाॅट हुईं. इस दौरान नताशा की कातिलाना वाॅक ने सभी फैंस को दीवाना बनने पर मजबूर कर दिया है. 1 जनवरी 2023 को कपल की इंगेजमेंट को तीन साल पूरे हो गए हैं.