एरियल योगा करते हुए हवा में उल्टा लटकीं Hina Khan, यूजर्स ने कहा- आराम से छत ना गिर जाए...
हिना खान (Hina Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में हिना एरियल योगा करती नजर आ रही हैं, वीडियो में हिना कपड़े के झूले पर उल्टा लटक गईं हैं, यूजर्स ने भी हिना के जमकर मजे लिए, हिना ने वीडियो में ब्लैक और ग्रे कलर का आउटफिट पहना हुआ है. जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं.