Hina Khan के पास नहीं हैं काम, सिंगिंग में आजमा रही हैं अपनी `किस्मत`...
हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने अमित कुमार के गाने बड़े अच्छे लगते है को अपनी आवाज में गाते हुए फैंस के साथ वीडियो शेयर किया हैं, वीडियो देखने के बाद फैंस ने तारीफों की झड़ी लगा दी, वहीं कुछ यूजर्स ने हिना का मजाक भी बनाया.