Horse Video: जन्म लेते ही बेहोश हो गया घोड़े का बच्चा, फिर युवक ने किया ये काम अगले ही पल उठकर दौड़ पड़ा...
Horse Video: 1 मिनट की क्लिप में देखा जा सकता है कि बछड़ा जन्म के बाद उठ नहीं पा रहा है। उसकी आंखें भी नहीं खुल रही हैं। यह देखकर एक शख्स उसे इस उम्मीद में सहलाने लगता है कि शायद कुछ हो जाए, काफी देर तक कोशिश करने के बाद आखिरकार बच्चा उठकर दौड़ने लगता है...