Tori Restaurant के बाहर स्पॉट हुईं कक्कड़ फैमिली, नेहा ने पहनी थी ऐसी ड्रेस हो गईं ट्रोल
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोनू और टोनी कक्कड़ अपने भतीजे टोनी जूनियर के गायक के रूप में डेब्यू का जश्न मनाने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ डिनर पर गए, पूरा परिवार एक साथ नजर आया, सभी ने कैमरे पर पोज दिए... वहीं नेहा ड्रेस को लेकर ट्रोल भी होती नजर आईं..