Shilpa Shetty की बदली चाल, पैरों पर नहीं रेंगते हुए चलीं; वजह सुन दंग रह जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर फिटनेस क्वीन के नाम से मशहूर शिल्पा शेट्टी की हालत कुछ खराब सी है. सीरियस मत होना...दरअसल जिम में लेग्स डे करने के बाद शिल्पा रेंगते हुए चलीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस हालत से खूब रिलेट कर पा रहे हैं.