काटनी पड़ी थीं ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी के हाथ की अंगुलियां, हो गया था ये हादसा...
मीना कुमारी की फिल्में देखते हुए दर्शकों के मन में अक्सर सवाल उठता है कि आखिर वह क्यों अपना बायां हाथ साड़ी के पल्लू में छुपाए रहती हैंॽ इस सवाल का जवाब ट्रेजडी क्वीन के जीवन में हुई एक भीषण ट्रेजडी से ही जुड़ा है। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग करियर शुरू करने वाली मीनू जब फिल्मों में खुद को जमा चुकी थीं, तभी उनके जीवन में वह हादसा घटा, जिसकी वजह से बाएं हाथ की दो अंगुलियां उन्हें खोनी पड़ी। कब और कैसे हुआ यह हादसा। जानिए इस ट्रेजडी का पूरा किस्सा...