`हीरोइन वहां खड़ी है...`मीडिया से परेशान हुए Ibrahim Ali Khan, बहन सारा के साथ पहुंचे तो इरिटेट होकर दिया ऐसा जवाब
इब्राहीम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हाल ही में बहन सारा अली खान के साथ थियेटर के बाहर स्पॉट हुए तो मीडिया से काफी परेशान नजर आए. दरअसल इब्राहीम को बाहर नहीं जाने दिया तो उसने इरिटेट होकर कहा- हीरोइन वहां खड़ी है.