Ileana D Cruz ने कैमरे के सामने छुपाया चहरा, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप !
Dec 09, 2022, 23:01 PM IST
इलियाना डी क्रूज(Ileana D Cruz ) ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के जरिए एक अलग छाप छोड़ी है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपने कईं बोल्ड वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है. हाल ही में इलियाना जैसे ही कैमरे के सामने आती हैं तभी वो अपना चहरा बैग से छुपा लेती हैं. बाद में पता चलता है की उनको ज्यादा लाइट होने की वजह से परेशानी हो रही थी इसलिए उन्होनें अपना चहरा ढक लिया था.