बॉयफ्रेंड के साथ गाड़ी में हंसती और शर्माती हुई दिखीं Janhvi Kapoor, दोनों को देख फैंस बोले- हमें जीजा जी मंजूर हैं
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाथ में अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया के साथ दिवाली पार्टी के दौरान एक ही गाड़ी में जाते हुए दिखाई दी. जान्हवी जिस तरह से शर्मा रही थीं और हंस रही थीं इससे फैंस को कन्फर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही एक बार शादी की शहनाइनियां गूंजेगी. सोशल मीडिया पर जीजी जी को देखकर हर कोई काफी खुश हुआ और जान्हवी कपूर को जल्दी से दुल्हन बनने की भी लोग सलाह दे रहे हैं.