क्रॉप टॉप पहन धूप में निकलीं Janhvi Kapoor, चमकता चेहरा और बोल्ड फिगर देख लोग बोले- आइला मिल गई नई नेशनल क्रश
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने नो मेकअप लुक के साथ फैंस के बीच ऐसा डंका बजाया है कि लोग उनकी स्किन और फिगर की तारीफ करते नहीं थक रहे. जान्हवी कपूर ने बेहद ही यूनीक अवतार में धूप में एंट्री मारी उनका चमकता चेहरा देख सुध-बुध खो बैठे फैंस. एक यूजर ने लिखा कमाल है मैम आप आज से आप ही हैं इंडिया की नई नेशनल क्रश.