शर्मीले जीजा के साथ सालियों ने `जीजा तू काला मैं गौरी घणी` गाने पर लगाए ठुमके, फिर जीजा ने कर दिया ऐसा स्टेप देख मच गया बवाल
हरियाणा के कई गाने इतने पुराने और फेमस हैं कि अगर एक बार डीजे पर चल जाएं तो आप नाचे बिना नहीं रह सकते. वैसा ही ये गाना है जीजा तू काला मैं गौरी घणी..जिस पर सालियों और जीजाओं ने डीजे पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए हैं कि देख आप भी शर्मा जाएंगे. देखिए ये वायरल वीडियो.