Kapoor बहनों ने देर रात दिखाया अपना कूल अंदाज, कैमरे के सामने `बेबो` ने मारे स्टाइलिश पोज
Feb 03, 2023, 23:57 PM IST
बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कपूर बहनों का जलवा अलग ही देखने को मिलता है. हाल ही में दोनों बहने यानी करिशमा कपूर (Karishma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) कूल अंदाज में नजर आए. इस दौरान बाॅलीवुड की 'बेबों'ने अपने स्टाइलिश पोज से सभी लोगों का दिल लूटा.