अपने एटिट्यूट की वजह से फिर एक बार ट्रोल्स का शिकार हुईं Kareena Kapoor, बोले- महारानी नहीं तेवरानी है ये
करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर कैमरे की तरफ एटिट्यूड दिखाकर निकलीं तो लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया. करीना कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देखकर लोगों ने उनका मजाक बनाते हुए लिखा ये महारानी नहीं तेवरानी है. इसके अलावा भी लोगों ने वीडियो देख खूब इनकी टांग खींची. आप भी देखिए सैफू की करीना का ये अंदाज. आपकी इसपर क्या राय है.