`म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर` गाने पर Karisma Kapoor और Sonali Bendre ने लगाए ठुमके, देख लोग बोले- हम साथ-साथ हैं की मोरनी
हम साथ-साथ हैं...हम सबकी अब भी फेवरेट मुवी है. इसके गाने सीन सलमान और सोनाली का रोमांस सब बेहद ही प्यारा था. अब इसकी 2 हीरोइन्स में साथ में ठुमके लगाए तो भला हमसब मिस कैसे कर सकते हैं. देखिए करीश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे का ये मजेदार वीडियो. सबको खूब पसंद आ रहा है.