Kavita Kaushik ने जड़ा Ali Asgar को पंच, कॉमेडियन ने दिया ऐसा रिएक्शन
Dec 18, 2022, 14:15 PM IST
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने टेलीविज़न पर कई सीरियल किए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला के रोल से मिली. द कपिल शर्मा शो में अली असगर (Ali Asgar) ने नानी का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीता, दोनों ने हाल ही में एक फनी रील शेयर की हैं जिसे देखकर फैंस हंस-हंस कर लोटपोट हो गए.