खईके पान बनारस वाला, फिल्म की शूटिंग हो गई पूरी मगर नहीं था गाना ये वाला, फिर क्या हुआ...ॽ
निर्देशक चंद्रा बारोट ने अपनी एकमात्र सुपर हिट फिल्म डॉन (1978) पूरी कर ली और इंडस्ट्री में कुछ दोस्तों-परिचितों को दिखाई. फिल्म सबको पसंद आई मगर समस्या एक ही थी कि इसकी स्पीड बहुत ज्यादा थी और कहानी में दर्शक को रिलैक्स करने वाला स्पेस नहीं था. तब कैसे और किसके कहने पर हुई एंट्री इस गाने की. खईके पान बनारस वाला... जानिए पूरी कहानी.