`DOGGY` को बैग में रख सड़क पर निकल पड़ीं Khushi Kapoor, ट्रोलर्स बोले- तुम यही कर सकती हो
खुशी कपूर का एक नया वीडियो सामने आया है. वह कंधे पर एक बैग लटकाकर नजर आईं. इसमें उन्होंने अपना पालतू DOGGY बिठाया हुआ था. इसको लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो गईं. देखें वीडियो.