Khushi Kapoor ढीले-ढाले कपड़े पहनकर आ गईं बाहर, फैंस ने कर दी अनोखी मांग; बोले- मैम आप टाइट...
खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने बिकिनी लुक में जमकर कहर ढाया है. फैंस को भी उसी लुक में देखने ही आदत हो गई है. अब उन्होंने फैंस को निराश करते हुए लूज कपड़े पहन लिए, जिसके बाद फैंस ने डिमांड कर दी और कहा, 'मैम आप टाइट कपड़ों में अच्छे लगते हो'. देखें वीडियो.