शादी की खबरों के बीच मनीष मल्होत्रा के घर पर नजर आए Kiara Advani और Sidharth Malhotra, देख फैंस ने पूछ लिया -`कब है शादी ?`
सिद्धार्थ(Sidharth) और कियारा(Kiara) अभी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन भी सबसे पसंदीदा जोड़ी हैं. दोनों की शादी की खबरें काफी तेजी से फैल रही हैं. हाल में दोनों एक साथ स्पॉट हुए. इस दौरान दोनों को देख फैंस ने कपल से एक सवाल पूछा है जिसमें वो Sid-Kiara की शादी कब होगी ऐसा कह रहे हैं. देखें लेटेस्ट वीडियो