`लगावेलू जब लिपिस्टिक` गाने पर Kili Paul ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन में भोजपुरी एक्टर्स को भी किया माफ
Jan 11, 2023, 15:45 PM IST
सोशल मीडिया सेंसेशन Kili Paul ने भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस किया है. डांस ही नहीं एक्सप्रेशन भी Kili ने इतने जबरदस्त दिए हैं कि हर किसी को पीछे छोड़ दिया है.