Kriti Sanon ने लंबी-लंबी टांगों पर पहनी छोटी सी शॉर्ट्स, बालों को तेल से चिपका कर घर से निकलीं तो हुईं ट्रोल
कृति सेनन (Kriti Sanon) का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें वह ब्लू टीर्शट में आईं नजर वहीं बालों को तेल से चिपाकती हुईं भी दिखी, यूजर्स ने उन्हें कपड़ों को लेकर ट्रोल कर दिया की अब ये छोटी बच्ची थोड़ी हैं जो इतनी छोटी सी शॉर्ट्स पहनकर आईं हैं...