`Kaavaalaa` पर छोटी बच्ची का बेहद क्यूट डांस, स्टेप्स ऐसे मानो Tamanna को इन्होंने ही सिखाया हो
Jul 29, 2023, 15:09 PM IST
साउथ इंडियन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'कवाला' काफी ट्रेंडिंग में है. लोग इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं. इसी गाने पर एक छोटी सी बच्ची ने डांस वीडियो बनाया है, जिसे देख आपको ऐसा लगेगा जैसे इसी बच्ची ने तमन्ना को स्टेप्स सिखाए हैं.