माधुरी को ऑफर हुई थी बोल्ड दृश्यों वाली यह फिल्म, जब बनी तो छिड़ी न्यूडिटी को लेकर बहस
हिंदी के दर्शकों ने बड़े पर्दे पर न्यूडिटी को स्वीकार नहीं किया. लेकिन ऐसा नहीं कि हिंदी में वो फिल्में नहीं बनीं, जिनमें बोल्ड दृश्य कहानी की जरूरत थे. निर्देशक केतन मेहता ने नंदना सेन और रणदीप हुड्डा को लेकर फिल्म बनाई थी, रंग रसिया. यह चित्रकार राजा रवि वर्मा की बायोपिक थी. फिल्म 2014 में रिलीज हुई और इसमें दिखाई गई न्यूडिटी पर काफी बहस हुई. यह बायोपिक पहले माधुरी दीक्षित को ऑफर की गई थी. तब कौन था इसमें हीरो और क्या थी पूरा विवादॽ जानिए...