Malaika Arora और Amrita Arora के बीच लुक्स को लेकर फिर हो गई लड़ाई! देखें वायरल वीडियो
'मूविंग इन विद मलाइका' पर पहले मलाइका ने खुद को छोटी बहन अमृता से खूबसूरत बताया. अब लेटेस्ट वीडियो में दोनों बहनों के बीच फिर से लुक्स को लेकर मतभेद देखने को मिला. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दोनों बहने हाॅट अवतार में सवालों के जवाब देती हुईं नजर आ रही हैं. देखें वीडियो