अपनी इस हमशक्ल को देखकर Katrina Kaif भी रह जाएंगी हक्की-बक्की, हुस्न की हॉटनेस देख छूटे फैंस के भी पसीने
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की कई हमशक्ल आप आए दिन खबरों में पढ़ते रहते हैं. लेकिन जरीन खान (Zareen Khan) के सामने सब फीकी पड़ जाती हैं. अब अपनी हॉटनेस से जरीन ने कैट को भी फेल कर दिया. बोल्डनेस देखकर लोगों के भी पसीने निकल गए.