मिस यूनिवर्स के मंच पर छाया Harnaaz Sandhu का खास गाउन, सुष्मिता सेन और लारा दत्ता को दिया ट्रिब्यूट
Jan 16, 2023, 13:29 PM IST
हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) सोशल मीडिया पर अपने एक काम के लिए खूब तारीफें बटौर रही हैं. हरनाज ने मिस यूनिवर्स इवेंट में ऐसा गाउन पहना जो पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता, लारा की तस्वीरें लगी थी. ये गाउन पहन हरनाज ने दोनों अभिनेत्रियों को ट्रिब्यूट दिया है.