शांति से सीढियों पर बैठी थी महिला अचानक बंदर आया और गोद में सिर रखकर सो गया, देख लोग बोले- हमें लगा चाटा पड़ेगा...
बंदर की शरारत तो देखी होंगी न आपने अब इसका प्यार देखिए जरा. सीढ़ी पर बैठी महिला के पास गया और चुपचाप जाकर सो गया. फिर महिला पर उसपर सिर रखकर सो गई. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो. लेकिन कुछ खुर्राफाती लोगों ने बोला-हमें लगा चाटा पड़ेगा.