डीप नेक फ्रॉक पहन Mouni Roy ने दिखया बवाल लुक, टीकी रह गईं हर किसी की आंखें
Sep 04, 2023, 13:36 PM IST
टीवी की खूबसूरत और बिल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय की एक वीडियो हाल ही में सामने आई है. जिसमें में काफी सुंदर लग रही है. इस वीडियो में वो डीप नेक फ्रॉक पहनकर अपना बवाल लुक दिखाते नजर आ रही है. जिसको देखकर लोगों की आंखें टीकी रह गई..