Movie Review: भीड़ इकट्ठा नहीं कर पाई राजकुमार राव की `Bheed` तो Yami और Sunny की जोड़ी में भी नहीं दिखा दम
Bheed & Chor Nikal Kar Bhaga Review: आज राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दिया मिर्जा, पंकज कपूर और आशुतोष राणा की फिल्म भीड़ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म की फिल्म चोर निकल कर भागा भी रिलीज हो चुकी है. हाजिर है दोनों फिल्मों का रिव्यू