अभिनेत्री मुमताज ने आशा भोसले के संग `कोई शहरी बाबू` पर लगाए ठुमके, देख लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
पुराने जमाने की फिल्में और गाने क्या गजब के गाने होते थे. हर कोई बस इन्हीं को सुनता रहता था. फिर चाहे वो गाना टैक्सी में बजे या फिर किसी पान वाले की दुकान में और एक बार जबान पर चढ़ जाए तो पुरे दिन गुनगुनाते रहते थे लोग. अब उन्हीं पुरानी हीरोइनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुमताज ने आशा भोसले के साथ ठुमके लगाए हैं. मुमताज ने कोई शहरी बाबू पर इतने खूबसूरत स्टेप्स किए कि लोगों ने देखकर तारीफों के पुल बांध दिए.