गैस की टंकी के पीछे छिपा बैठा था नजा नाजा अक्का भारतीय किंग कोबरा, पकड़ने पहुंचा शख्स तो छटपटाकर फैला लिया फन
भारतीय किंग कोबरा बेहद ही खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक है. इसके डंसने के बाद बचने का चांस कम ही होता है. अब हुआ कुछ ऐसा कि एक कॉलोनी के घर में जहां मिट्टी के घर की रसोई में सिलेंडर के पीछे छिपा बैठा था नाजा नाजा यानि की भारतीय किंग कोबरा और फिर जो हुआ देखिए जरा.