केक हाथ में लेकर शेरनी का बर्थडे मना रहे थे लोग, तभी कर दी लगुरों वाली हरकत, देख बोले लोग- रानी संस्कारों वाली है वरना...
Animal Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक शेरनी फर्श पर बैठी नजर आ रही है, जबकि कुछ लोग उसके चारों बैठे. सभी पालतू शेरनी का बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. अगले ही पल वह व्यक्ति शेरनी के चेहरे पर केक लगा देता है, लेकिन शेरनी कुछ नहीं करती हैं...