हाई स्लिट मर्मेड ड्रेस में Nikki Tamboli ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, देख फैंस हो गए एक्ट्रेस पर फिदा
Dec 13, 2022, 14:16 PM IST
बिग बाॅस फेम निक्की तंबोली(Nikki Tamboli) हाल ही में यूनिवर्सल अवार्ड्स 2022 शो में नजर आई. इस दौरान सब की नजर एक्ट्रेस पर ही टिकी रह गई. एक्ट्रेस ने लाल रंग की हाई स्लिट मर्मेड ड्रेस पहनी हुई थी. एक्ट्रेस का बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.