Nikki Tamboli का न्यू साड़ी लुक मन में मचा देगा उथल-पुथल, पल्लू हिलाते हुए बनीं गॉर्जियस नारी
एक्ट्रेस निक्की तंबोली(Nikki Tamboli Saree Look) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है. इसे देखकर लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में 'Gorgeous naari in gorgeous Saree' लिखा. इस वीडियो के पोस्ट होने के साथ ही लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. आप यहां देखें वीडियो.