आगे स्कर्ट पीछे घाघरा पहन Nora Fatehi ने कमर मटका-मटका कर किया सिटी बजा डांस, देख आप भी हो जाएंगे बेकाबू
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बना देती हैं. अब नोरा ने एक बार फिर देसी अवतार में ऐसा बदन हिलाया है कि फैंस देखते रह गए. ये किसी फिल्म के गाने का पार्ट है जिसमें नोरा ने सेक्सी अंदाज दिखाया है.